बेटी के जन्म पर किन्नरों ने मांगा 51 हजार का नेग,नहीं मिला तो ले गए बिल्ली

jरिपोर्ट-मिथिलेश गुप्ता

इंदौर. इंदौर में एक अजब वाकया हुआ. नेग मांगने पहुंचे किन्नर गुंडागर्दी पर उतर आए. मुंह मांगा नेग नहीं मिला तो खूब हंगामा किया और फिर जाते-जाते विदेशी नस्ल की पालतू पार्शियन बिल्ली उठा ले गए. पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. तब जाकर मामला सुलटा. किन्नरों ने बिल्ली लौटा दी. लेकिन अब वो बहुत बीमार है. उसे बुखार हो गया है.

बच्ची के जन्म पर 51 हजार का नेग
इंदौर के द्वारकापुरी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. द्वारकापुरी के 29 बी सूर्य देव नगर में रहने वाले गडकरी परिवार के यहां कुछ दिन पहले एक बच्ची पैदा हुई थी. किन्नरों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो उनके घर आ धमके और 51हजार का नेग मांगा. परिवार ने नेग नहीं दिया तो किन्नरों ने हंगामा काट दिया और फिर उनकी 20 हजार की बिल्ली उठा ले गए.

किन्नरों की गुंडागर्दी
मामला सूर्यदेव नगर का है. यहां रहने वाली भारती गडकर ने बताया कि उनके यहां कुछ दिन पहले बेटी हुई है. एक दिन अचानक दोपहर में कुछ किन्नर उनके घर पहुंचे औऱ पैसों की मांग करने लगे. सीधे 51 हजार रुपयों की मांग की. भारती ने कहा मैं बीमार हूं. शाम को जब परिवार के पुरुष सदस्य आएंगे तब बात करेंगे. लेकिन किन्नर कहां मानने वाले थे. उन्होंने बैग में रखे ढाई हजार रुपए ज़बरदस्ती ले लिए और फिर जाते-जाते अपने साथ एक बिल्ली लेकर चले गए.

ये भी पढ़ें-Selfie with Leopard : तेंदुए की याददाश्त खो गयी, गांव वाले ले रहे थे उसके साथ सेल्फी

बीमार हो गयी बिल्ली
परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से की. किन्नरों की इस गुंडागर्दी का परिवार ने वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उस आधार पर कार्रवाई की और किन्नर बिल्ली वापिस दे गए हैं. लेकिन बिल्ली बीमार हो गयी है. उसे बुखार हो गया है.

Tags: Indore News Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *