बिहार में यहां 20 से 23 सितंबर तक लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

अभिनव कुमार/दरभंगा. दरभंगा जिले के 10 वीं से लेकर स्नातक पास युवाओं के लिए रोजगार का बंपर चांस है. जिले में 1200 सीटों पर विभिन्न पदों के लिए बहाली होनी है. इसके लिए प्रखंडों में 20 से 23 तक कैंप का आयोजन होगा. विशेष जानकारी देते हुए नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने कहा कि एसआईएस कमान्डेन्ट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा दरभंगा जिला में केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षा कर्मी के 1,000 रिक्तियां, सुपरवाईजर व जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के 100-100 रिक्तियों को मिलाकर 1,200 सीट पर नौकरी मिलेगी.

जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा कर्मी के लिए योग्यता 10वीं पास / फेल, सुपरवाइजर के लिए योग्यता 12वीं पास / फेल तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के के लिए योग्यता स्नातक पास निर्धारित किया गया है.जबकि उक्त तीनों पदों यथा सुरक्षा कर्मी, सुपरवाईजर तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित है. उक्त तीनों पद के आवेदकों को पूरे भारत में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

मिलेगी इतनी सैलरी, यहां होगा आयोजन
नियोजक द्वारा सुरक्षा कर्मी को प्रतिमाह 15,500 से 20,500 रूपये वेतन दिया जाएगा. वहीं सुपरवाईजर को प्रतिमाह 18,500 से 25,000 रुपया तथा जीटीओ सुरक्षा अधिकारी को प्रतिमाह 27,500/- रुपया वेतन दिया जाएगा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा20 सितम्बर को बेनीपुर प्रखण्ड में, 21 सितम्बर को तारडीह प्रखण्ड में, 22 सितम्बर को मनीगाछी प्रखण्ड में तथा 23 सितम्बर को दरभंगा सदर प्रखण्ड में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है .

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *