बिहार में यहां 12 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, इतने पदों पर होगी बहाली,

गुलशन सिंह/बक्सर.जिला के युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है.  जिला नियोजनालय की ओर से 12 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. बक्सर के युवा यदि जोमैटो कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो इस नियोजन मेला में हिस्सा ले सकते हैं. दरअसल, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय के सहयोग से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन मंगलवार को होने जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने अधिक जानकारी देते हुए बोला कि 12 सितंबर को बक्सर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिला के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नियोजनालय की ओर से समय समय पर कम्पनियों से बातचीत कर शिविर तथा मेला आयोजित कराया जाता है. इस बार जोमैटो कम्पनी से बातचीत फाइनल होने में कुछ समय लगा. जिसके चलते मीडिया को इसकी जानकारी विलंब से दी गई.

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने कहा कि इस बार जोमैटो कम्पनी के प्रतिनिधि एकदिवसीय शिविर में इच्छुक युवाओं का चयन करेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से जिला नियोजनालय को प्राप्त कराए गए जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं योग्यता के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है. वहीं यह कम्पनी उम्मीदवारों की नियुक्ति अपने मापदंड पर डिलीवरी पार्टनर्स के कार्य के लिए करेगी.

Tags: Bihar News, Buxar news, Job, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *