मुजफ्फरपुर (बिहार) :
बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए. राजा और कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. स्थानीय निवासी एवं वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष याचिका दायर की. ओझा ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ भी ऐसी ही याचिका दायर की थी.