बिल्डर फहद याजदानी गिरफ्तार: लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट मामले में थे फरा, 25 हजार था इनाम

लखनऊ19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हजरतगंज पुलिस ने अलाया अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर फहद याजदानी को शुक्रवार शाम को गिरप्तार कर लिया। डालीबाग निवासी फहद याजदानी पर अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर याजदान इनफ्राकन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बनाकर लोगों को फ्लैट देने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। कोर्ट के आदेश पर एनबीडब्ल्यू के साथ कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार का इनाम कर रखा था।

नैनीताल के भवाली में बनवा रहा था रो हाउस
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि फहद यजदानी को प्राग नारायण रोड और महानगर स्थित अपार्टमेंट में फ्लैट दिलाने के नाम पर क्रिकेटर रविकांत और राकेश से करीब सवा करोड़ रुपये ठगी मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि हजरतगंज वजीरहसन रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट 24 जनवरी को गिर गया था। जिसमें तीन लोंगो की मौत और 12 लोगों के घायल हो गए थे। इस अपार्टमेंट को बनाने वाला मुख्य आरोपी बिल्डर फहद यजदानी घटना के बाद से ही फरार हो गया। जो आजकल नैनीताल भवाली में रो-हाउस बनवा रहा था। फहद अलाया अपार्टमेंट मामले में न्यायालय से सर्शत स्टे ले रखा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *