मुरादाबाद16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।
मुरादाबाद में गुरुवार को दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में रामपुर के एक युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक अपनी बहन से राखी बंधवाकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में युवक के शव के चिथड़े उड़ गए।
तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी
रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र में इमरता गांव निवासी हरपाल सिंह (45 साल) गुरुवार को मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में श्यामपुर गांव में राखी बंधवाने आया था। राखी बंधवाने के बाद वो बाइक से अपने गांव लौट रहा था। तभी दलपतपुर-अलीगंज मार्ग पर मिलक मेवाती गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार हरपाल सिंह काे कुचल दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि हरपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डेडबॉडी के चिथड़े उड़ गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक हरपाल सिंह गांव में चौकीदार था।