बच्चों के साथ बड़ों को बनाकर दें घर में बना ब्रेड पिज्जा, जानिये बनाने की विधि

बच्चों के साथ बड़ों को
बनाकर दें घर में बना ब्रेड पिज्जा, जानिये बनाने की विधि

1 of 1





पिज्जा खाना बच्चों का शगल
हो गया है। घर बाहर निकलते ही वे ऐसे स्थान पर जाना पसन्द करते हैं जहाँ खाने में
उन्हें पिज्जा मिलता हो। सिर्फ बच्चे ही नहीं अपितु बडे़ लोग भी आजकल पिज्जा खाना
पसन्द करते हैं। पिज्जा खाना अच्छा होता है लेकिन बाजार में मिलने वाला पिज्जा
शरीर के लिए फायदेमंद नहीं होता है। ऐसे में यदि आप अपने घर के बच्चों या बड़ों को
पिज्जा खिलाना चाहती हैं तो बेहतर है आप उसे घर पर बनाए। पिज्जा बनाने में अन्य
कोई खाद्य सामग्री बनाने से कुछ ज्यादा समय लगता है। आज हम अपने पाठकों को घर में
कैसे ब्रेड पिज्जा बनाया जा सकता है, उसकी रेसिपी बताने जा रहे हैं।

सामग्री :

ब्रेड स्लाइस – 06 (ब्राउन या वाइट)

स्वीट कॉर्न – 1/2 कप (उबले हुए)

शिमला मिर्च – 01 (बारीक कटा हुआ)

प्याज – 01 (बारीक कटा हुआ)

टमाटर- 01 (बारीक कटा हुआ)

बटर – 05 छोटे चम्मच

मोज्रेला चीज़ – 01 कप (कद्दूकस किया
हुआ)

काली मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्म्च

टोमेटो/पिज़्ज़ा सॉस – 06 बड़े चम्मच

नमक- स्वादानुसार

विधि :

ब्रेड पिज्जा बनाने के लिये सबसे
पहले आप ब्रेड की
स्लाइस पर मक्ख‍न
की एक लेयर लगाएं
और फिर उसके ऊपर
टोमैटो/पिज्जा सॉस लगा लें।
उसके बाद शिमला मिर्च,
टमाटर, प्याज की एक पर्त
स्लाइस के ऊपर बिछाएं।

अब उबला हुआ स्वीट
कॉर्न या बेबी कॉर्न
की एक पर्त बिछा
दें। इसके ऊपर काली
मिर्च पाउडर और नमक छिड़क
दें। उसके बाद कद्दूकस
किये हुए चीज की
एक लेयर ब्रेड पर
बिछाएं।

इतनी तैयारी करने के बाद
एक नॉन स्टिक तवे
को हल्का गर्म करके एक
से डेढ़ चम्मच मक्खन
तवे पर डालें। जब
मक्खन गर्म हो जाए
तो आंच को कम
कर दें और एक
तवे पर जितने ब्रेड
पीस आ जाएं, उतने
रख दें।

इसके बाद तवा को
ढ़क दें और लगभग
5 मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में ढ़क्कन
को खोल कर देखते
रहें। जब शि‍मला
मिर्च नर्म हो जाए,
अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए, तो
उसे बाहर निकाल लें।

आपका ब्रेड पिज्जा (Bread pizza) तैयार है। इसे प्लेट
में निकालें और टोमैटो सॉस
के साथ टेस्ट करें।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Make homemade bread pizza with children and give it to elders, know the recipe



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *