फतेहपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में साहू प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन एक मैरिज हाल में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथियों ने सरकारी सेवाओं में चयनित मेधावियों व हाई स्कूल इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एसपी लखनऊ बबिता साहू व एडीशनल एसपी शैलेंद्र राठौर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में आए अतिथियों ने हाईस्कूल में प्रथम स्थान पाने वाले अंश साहू, दूसरे स्थान पर शोभित, तीसरे स्थान पर मुकेश, इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर आर्यन साहू, दूसरे स्थान पर आकृति साहू तीसरे स्थान पर आस्था साहू सहित 100 मेधावियों को सम्मानित किया। साथ ही आईआईटी चयनित अर्पित साहू, आर्यन साहू व राज्य स्तरीय शूटिंग में कृष्णा साहू अव्वल आये जिनको सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में सरकारी सेवाओं में चयनित गरिमा साहू प्रावधिक शिक्षा, अनुष्का साहू, अभिनव साहू सीआईएसएफ, शिवपूजन साहू सीआरपीएफ, शर्मिला साहू राजकीय बालिका बालग्रह संचालिका, अभिषेक साहू कामर्शियल अप्रैंटिस को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. वृंदावन राठौर पशु चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट, नितेश कुमार साहू, अर्पिता साहू जज, शैलेंद्र राठौर एडीशनल एसपी, अनूप गुप्ता बीईओ, जयनेंद्र कुमार बीईओ, राजेश गुप्ता बीईओ, प्रशांत साहू जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, संतोष कुमार अपर आयुक्त जीएसटी, अमृत लाल साहू अपर जिलाधिकारी, रामप्रकाश साहू कृषि वैज्ञानिक मौजूद रहे।
अपर जिलाधिकारी अमृत लाल साहू व एसपी प्रशासन बबिता साहू ने कहा कि जीजीविषा और जुनून से सब कुछ पाया जा सकता है। जुनून से हर लक्ष्य मिल सकता है। मिर्जापुर से आए जितेंद्र साहू ने कहा कि समाज के लोगों को शासन प्रशासन में आना होगा। कार्यक्रम का संचालन शिवशरण बंधु ने किया। प्रेमलाल साहू, कमल साहू, माता बदल साहू, राजेश साहू, माधुरी साहू, सौरभ साहू, आयोजन मंडल में विजय लक्ष्मी साहू, विमलेश साहू, महाबीर साहू, आशीष साहू, नीरज साहू, अवधेश साहू, अमरेश साहू, शिवबीर साहू, गौरव साहू संदीप साहू मौजूद रहे।