प्रेमनगर में किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा? कांग्रेस-भाजपा दोनों लगा रहे जोर

सरगुजा. आदिवासी बहुल राज्य छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की प्रेमनगर विधानसभा सीट के लिए साल 2023 की चुनावी बिसात बिछ चुकी है. पांच साल पहले इस सीट पर कांग्रेस पार्टी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस साल चुनावी बयार किस ओर बह रही है, यह देखना रोचक होगा.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. वहीं मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सरगुजा जिले की प्रेमनगर विधानसभा सीट के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो साल 2018 के चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी.

प्रेमनगर सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को पराजय का मुंह देखना पड़ा था. कांग्रेस प्रत्याशी खेल साईं सिंह ने भाजपा की तरफ से मैदान में उतरे विजय प्रताप सिंह को 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से चुनाव में मात दी थी. कांग्रेस पार्टी को जहां 66475 वोट मिले थे, वहीं भाजपा के पक्ष में 51135 मत डाले गए थे.

Tags: Chhattisgarh Assembly Elections

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *