पूर्व मध्य रेलवे की 16 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द, 5 के मार्ग बदले, देखिए लिस्ट

हाइलाइट्स

पूर्व मध्य रेलवे की 16 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द, 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव.
सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड में चल रहा एनआई का कार्य.

पटना. भारतीय रेलवे द्वारा यात्री सुविधा में सुधार एवं परिचालन में सुगमता को देखते हुए सिकंदराबाद मंडल के कुछ गाड़ियों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज में भी बदलाव किए गए हैं. इसका कारण काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना बताया गया है. रेलवे ने कहा है कि तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा.

रेलवे के इस निर्णय के कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/समाप्त होने वाले 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 05 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है, जिनका विवरण निम्नानुसार है –

पूर्व मध्य रेल से खुलने/समाप्त होने वाली रद्द ट्रेनों की सूची
1. गाड़ी सं. 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल – 12 एवं 19 सितम्बर, 2023 को रद्द।
2. गाड़ी सं. 03260 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 14 एवं 21 सितम्बर, 2023 को रद्द।
3. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीबी,बेंगलुरु स्पेशल – 14 एवं 21 सितम्बर, 2023 को रद्द।
4. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 16 एवं 23 सितम्बर, 2023 को रद्द।
5. गाड़ी सं. 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
6. गाड़ी सं. 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल – 27 सितम्बर, 2023 को रद्द।
7. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल – 11, 18 एवं 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
8. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 13, 20 एवं 27 सितम्बर, 2023 को रद्द।
9. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल – 15 एवं 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
10. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल – 17 एवं 24 सितम्बर, 2023 को रद्द।
11. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल – 23 सितम्बर, 2023 को रद्द।
12. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल – 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
13. गाड़ी सं. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल – 27 सितम्बर, 2023 को रद्द।
14. गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल – 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।
15. गाड़ी सं. 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल – 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।
16. गाड़ी सं. 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल – 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. सिकंदराबाद से 10 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग निजामाबाद-मुदखेड जं.-पिंपल खुटी-मांजरी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।
2. सिकंदराबाद से 21 सितम्बर से 25 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12295 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम्-वाडी जं.-दौण्ड जं.-मनमाड-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
3. दानापुर से 21 सितम्बर से 25 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12296 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-मनमाड-दौण्ड जं.-वाडी जं.-धर्मवरम् के रास्ते चलाई जायेगी।
4. सिकंदराबाद से 21 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-पूर्णां जं.-अकोला-बडनेरा-नागपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
5. सिकंदराबाद से 14 सितम्बर एवं 21 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नागपुर-बडनेरा-अकोला-पूर्णां जं.-निजामाबादब -सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी।

इसके साथ ही एनआई कार्य के दौरान 01 दिन के लिए 10 ट्रेनों का सिरपुर कागजनगर स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव समाप्त किया जा रहा है –

1. दिनांक 22.09.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल
2. दिनांक 22.09.23 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
3. दिनांक 24.09.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस
4. दिनांक 20.09.23 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल
5. दिनांक 23.09.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल
6. दिनांक 22.09.23 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 22351 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस
7. दिनांक 21.09.23 को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल
8. दिनांक 22.09.23 को सिकंदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल
9. दिनांक 21.09.23 को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस
10. दिनांक 22.09.23 को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस

Tags: Bihar latest news, Bihar News, East Central Railway

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *