पीलीभीत के साथ नेपाली नागरिकों को मिलेगी राहत, जल्द ही शुरू होगी ये रेलवे लाइन

सृजित अवस्थी / पीलीभीत : उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले को लखीमपुर से जोड़ने वाले रेलखंड पर लंबे समय से ट्रेन संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में पीलीभीत-लखीमपुर के साथ ही साथ लखीमपुर से सटे नेपाली इलाकों के वाशिंदों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन जल्द ही इस रेलवे लाइन पर सफर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल सन 2018 से पीलीभीत जंक्शन से मैलानी रेलखंड पर मीटर गेज ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. इसके बाद से ही इस ट्रेक को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन जब से ब्रॉड-गेज परिवर्तन का कार्य शुरू हुआ है. तब से ही लोग सफर करने के लिए सड़क परिवहन पर निर्भर हो गए हैं.

सड़क मार्ग पर निर्भर हैं लोग
बीते लंबे समय से इस रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू कराए जाने को लेकर मांग उठ रही है. लखीमपुर से पड़ोसी देश नेपाल की सीमा सटी हुई है. यहां पर स्वास्थ्य सेवाएं बहुत अधिक बेहतर न होने के चलते लखीमपुर और नेपाल के तमाम लोग पीलीभीत बरेली का रुख़ करते है. ट्रेन का संचालन न होने के चलते इन लोगों को सड़क मार्ग पर निर्भर होना पड़ता है.

वन विभाग से मिली एनओसी
दरअसल लंबे समय से वन विभाग की ओर से एनओसी न मिलने के चलते विद्युतीकरण समेत तमाम कार्य लटके हुए थे. लेकिन हाल ही में वन विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद तेजी से कार्य किया गया. अब रेलखंड पर विद्युतीकरण का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. वहीं बरसात के बाद पुलों का कार्य किया जाना है. ऐसे में अधिकारी जल्द ही इस रेलखंड पर ट्रेनों के संचालन की बात कह रहे हैं.

जल्द शुरू होगा ट्रायल
अधिक जानकारी देते हुए विद्युतीकरण सेक्शन प्रभारी कृष्णमोहन विश्वकर्मा ने बताया कि वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. कुछ ही दिनों में आवश्यकताएं पूरी करने के बाद अलग अलग ट्रायल किए जाएंगे.

Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *