पानीपत16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भीकम सिंह (फाइल फोटो)।
हरियाणा के पानीपत में एक हादसा हो गया। जहां एक ट्रक चालक ने अचानक चलते हुए ब्रेक लगा दिए। जिससे उसके पीछे चल रहे एक कैंटर चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसके ट्रक में जा घुसा। जिससे कैंटर चालक की मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
शहर में फ्लाईओवर के ऊपर हुआ हादसा
किशनपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि वह गांव कुंवरपुर नानकार, जिला रामपुर, UP का रहने वाला है। 2 सितंबर को वह अपने गांव के ही रहने वाले भीकम सिंह(24) के साथ कैंटर में सवार होकर नोएडा से पंजाब के लिए चले थे। दरअसल, भीकम सिंह एक कैंटर पर ड्राइवरी की नौकरी करता था।
वह उसके साथ बतौर परिचालक था। जब वे पानीपत फ्लाइ ओवर के ऊपर पहुंचे तो ट्रक के चालक ने लापरवाही करते हुए उनके कैंटर के सामने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे भीकम अपने कैंटर की गति को अचानक नियंत्रण नहीं कर सका। जिससे कैंटर एकदम आगे वाले ट्रक में जा घुसा। हादसे में भीकम सिंह की मौत हो गई।