नामांकन की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक मतदाता के जुड़ेंगे नाम

मोहित राठौर/शाजापुर : इन दिनों प्रदेश सहित शाजापुर जिले में मप्र विधानसभा चुनाव 2023 की सरगर्मी तेज है.एक ओर सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारी-कर्मचारी चुनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं. वर्तमान में बूथ लेवल पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने-काटने व संशोधन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इस साल के अंत में होने वाले विस चुनाव के लिए वर्तमान में 6 लाख 73 हजार से अधिक वोटर्स के प्रशासनिक नाम मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं. चुनाव में मुख्य भूमिका जिन मतदाताओं की होती है, उनकी संख्या पिछले विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में काफी बढ़ी है. वर्तमान में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 673152 मतदाता हैं. जबकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 618967 थी. यानी पिछली बार की तुलना में इस अभी तक करीब 54185 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि 2 अगस्त 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूची के दूसरे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन में जिले की तीनों विधानसभा में कुल मतदाता 668016 थी. यानी पिछले एक महीने में 5136 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. हालांकि वोटरों के नाम अभी भी जोड़े जा रहे हैं, इससे मतदाताओं की संख्या और बढ़ सकती है.

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं. जिनमें विस क्षेत्र क्रमांक 167 शाजापुर 168 क्रमांक 167 शाजापुर, शुजालपुर व 169 कालापीपला शाजापुर विस में पुरुष 124188, महिला 117146, अन्य 11 व कुल 241345 मतदाता हैं. शुजालपुर में पुरुष 109271, महिला 101807 व कुल 211078 मतदाता हैं. कालापीपल में पुरुष 114907, महिला 105821, अन्य 1 व कुल 220729 मतदाता है. उक्त आंकड़ों के हिसाब से विस क्षेत्र क्रमांक 167 में कुल 241345, विसक्षे क्रमांक 168 में 211078 व विसक्षे क्रमांक 169 में 220729 मतदाता हैं. यानी वर्तमान में तीनों विधानसभा में करीब 6 लाख 73 हजार 152 मतदाता हैं, जबकि साल 2018 के विस चुनाव में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6 लाख 18 हजार 967 मतदाता थे. यानी पिछले पांच साल में 54 हजार 185 मतदाता बढ़ चुके हैं. बता दें कि तीनों विधानसभा में कुल 21844 युवा वोटर हैं. साथ ही 10758 वरिष्ठ, 10211 दिव्यांग एवं 257 सेवा मतदाता हैं.

नाम जुड़वाने व दावे आपत्ति के लिए 11 सितंबर आखिरी तारीख
चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के नाम सूची मैं जोड़ने के साथ मृत, स्थानांतरित आदि अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने के लिए दावे-आपत्तियों की आखिरी तारीख पहले 31 अगस्त 2023 निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 11 सितंबर तक कर दिया गया है. यानी अंतिम सूची का प्रकाशन अब 11 सितंबर के बाद होगा. फिर चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को सूची फाइनल कर देगा. चुनाव की घोषणा होने के बाद सूची से नाम हटाया नहीं जाएगा.

निर्वाचन अधिकारी का ये है कहना
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा जब नामांकन की आखिरी तारीख के 10 दिन पहले तक सूची में वोटरों के नाम आवश्यक रूप से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा जो भी व्यक्ति 1 अक्टूबर को को 18 वर्ष का हो रहा है, वह भी अपना नाम सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म भरे. ताकि आगामी चुनाव में वह वोट दे सके. इससे मतदाताओं की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

Tags: Assam Election, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *