दो घरों की छत पर फंसी कार और फिर Apple Watch ने दिखाया कमाल!

स्मार्टवॉच का इस्तेमाल लोग सिर्फ समय देखने या फिटनेस ट्रेक करने के लिए नहीं करते हैं। ये अब एक ट्रेंड बन चुका है, इसे यूजर्स स्टेटस बढ़ाने के लिए भी करते हैं। रास्ते पर चलते समय या फिर मैट्रो में लोगों की कलाईयों पर स्मार्टवॉच देखने को मिल जाती है। वहीं अगर स्टेटस की बात करें तो इसके लिए महंगे और प्रीमियम Apple Watch खरीदते हैं। इसकी वजह से US में एक महिला की जान बची है। अब शायद आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐपल वॉच से किसी की जान कैसे बच सकती है। आइए जानते हैं कैसे Apple Watch ने कार क्रैश में महिला की जान बचाई।

कार क्रैश में छत पर फंसी महिला

कार दुर्घटना में महिला घर की छत पर रहस्यमई तरीके से फंस गई थी। इसे देखने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर कार घर की छत पर इस तरह से फंसी कैसे? दरअसल छत पर पार्किंग से महिला कार को बाहर निकाल रही थी। उसी समय संतुलन बिगड़ने के बाद कार दो घरों के बीच में जमीन से लगभग 100 फीट ऊपर जाकर फंस गई। ऐसी स्थिति में किसी आम व्यक्ति के द्वारा महिला को बचा पाना मुश्किल था।

यह भी पढ़ें: 5 Android Settings: बहुत काम की है स्मार्टफोन की ये 5 हिडेन सेटिंग, ऐसे करें ऑन

इस फीचर की वजह से बची महिला की जान

कार दुर्घटना के बाद जिस फीचर की वजह से महिला की जान बची उसे Crash Detection Feature कहते हैं। इससे पहले भी एक महिला की जान बच गई थी, तब लंबे समय तक तेज सांसे चलने के बाद इस फीचर ने रिस्पॉंस दिया था। दरअसल क्रैश डिटेक्शन फीचर इमर्जेंसी के समय 911 को कॉल या मैसेज से अलर्ट भेजने का काम करता है।

– विज्ञापन –

इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने Apple Watch को लेकर कही ये बात

महिला को बचाने के बाद इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने कहा कि “Apple Watch की वजह से महिला की जान बची है। अगर ये नहीं होता तो शायद ही महिला बच पाती।” अगर आप भी स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो Crash Detection Feature है या नहीं इसे जरूर चेक करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *