देश-विदेश से आ रहे फोन: हेलो मथुरा में कब मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी; मंगला आरती व दर्शन का क्या है समय ?

Devotees from abroad calling and asking about day of celebration of Shri Krishna Janmashtami in Mathura

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में इस वर्ष भद्रा के कारण दो दिन मनाए गए रक्षाबंधन के पर्व के कारण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में देश-विदेश से लोग मथुरा के पर्यटन कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 18601801508 पर फोन कर पूछ रहे हैं कि मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कब मनाई जा रही है। 

इसके बाद सबसे अधिक पूछताछ वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के समय व दर्शन को लेकर की जा रही है। पार्किंग, होटल आदि को लेकर भी लोग पूछताछ कर रहे हैं। बीते एक सितंबर से पर्यटक हेल्पलाइन नंबर 18601801508 प्रभावी हुआ है। इसके नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कंट्रोल रूम सुबह छह से रात नौ बजे तक संचालित हो रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- UP: दिव्यांशु बन साहिल खान ने Instagram पर फंसाया…फिर होटल में लूटी आबरू; बेटी की हालत देख टूट गया परिवार

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *