दिवाली शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार…लाइट्स से लेकर रंगोली तक, यहां मिलता है सबकुछ!

ऋषभ चौरसिया/लखनऊ. धनतेरस और दिवाली के आने के साथ ही लोग खरीदारी में लग जाते हैं. इसी अवसर पर राजधानी लखनऊ की प्रसिद्ध थोक मंडी, यहियागंज, सजावट सामग्री से सज गई है. इस मार्केट में दीपावली के लिए एक से बढ़कर एक डेकोरेशन पीस उपलब्ध है. यह बाजार विविधता में मिलने वाले सामानों के लिए प्रसिद्ध है. इस बाजार में त्योहार के समय खासा जगमगाहट होती है और यहां व्यापारियों से लेकर खुदरा खरीदारों की भीड़ रहती है.

इस थोक मंडी में आपको सजावट सामग्री के साथ-साथ अन्य आवश्यक चीजें भी मिलेंगी,जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेंगी. यहियागंज बाजार गालियों में बसा हुआ है और यह अपने सीजनल कारोबार के लिए जाना जाता है. बाजार के एक कारोबारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि इस बार धनतेरस और दिवाली के अवसर पर मार्केट अच्छा चल रहा है. उनका कहना है कि यह एक ऐसा बाजार है जहां होल सेल के दाम में सामान मिलता है.

दिवाली के लिए मिलेगा हर सामान
यहां पर रिटेल खरीदारी करने वाले भी आते है और व्यापारी भी आते हैं, जो अपने स्थान पर बेचने के लिए ले जाते है. इस बाजार में सजावट से जुड़े सारे सामान मिल जाएंगे. यहां पर दिवाली की लाइट्स, दरवाजों का सजावटी सामान, रंगबिरंगी रंगोली, लालटेन, शुभ लाभ स्टीकर, चरण, लड़ी जैसे तमाम चीजें मिल जाएंगे.इस बाजार में, ग्राहक को अच्छी खरीदारी करने के लिए कम से कम 1000 रुपए का खर्च करना होगा.

व्यापारियों का पसंदीदा बाजार
इस बाजार में कई चीजे दर्जनों के हिसाब से बिकती है.खरीदारी करने वाले एक व्यापारी ने बताया कि वह सीजनल कारोबार करते है. अभी दिवाली का समय करीब है, इसलिए वह पटाखे और सजावटी सामान का व्यापार कर रहे है. उनका कहना है कि यहियागंज बाजार व्यापारियों का पसंदीदा बाजार है, जहां पर होलसेल में सस्ता और अच्छा सामान मिल जाता है. इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पर जितने रुपए का सामान मांगो, उतने रुपए का सामान मिल जाता है.

ऐसे पहुंचे यहां
आप भी अपने दुकान पर बेचने के लिए इस बाजार से खरीदारी करना चाहते है तो आना होगा यहियागंज बाजार. आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.

Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *