
डीसीडब्ल्यू ने इस मामले पर पुलिस से पांच सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली :
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) ने शकूरपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. नोटिस में महिला आयोग ने कहा कि एक झुग्गी में अकेली रह रही 85 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति तड़के लगभग 4 बजे उसकी झुग्गी में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ आज वृद्धा से मुलाकात की. महिला ने बताया कि वह पति की मौत के बाद से झुग्गी में अकेली रहती है.