03

दिल्ली का एक और मशहूर मंदिर है श्री गौरी शंकर मंदिर. यह मंदिर काफी प्राचीन है और यह चांदनी चौक में स्थित है. यहां आकर भी आप जन्माष्टमी के खुशनुमा माहौल को एन्जॉय कर सकते हैं और मंदिर में दर्शन, प्रसाद आदि लेकर पूजा अर्चना कर सकते हैं. बता दें कि इस दिन इस मंदिर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया जाता है और यहां दिन रात श्रीकृष्ण के भजन आदि आयोजित किए जाते हैं. Image: Facebook- Shri Gauri Shankar Temple, Chandni Chowk