डेस्टिनेशन वेडिंग: पुराने किलों और धर्मस्थलों पर बजेंगी शहनाइयां, विदेशी लोग भी भारतीय रिवाज से लेंगे सात फेरे

Director General of Tourism Mukesh Meshram said UP will now become hub of destination wedding

डेस्टिनेशन वेडिंग: पुराने किलों और धर्मस्थलों पर बजेंगी शहनाइयां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक मुकेश मेश्राम शनिवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित वेडिंग कॉनक्लेव में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शादी के बंधन को यादगार बनाने के लिए राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश भी डेस्टिनेशन वेडिंग का नया हब बनेगा। यहां पुराने ऐतिहासिक किलों, महलों व पवित्र धर्मस्थलों पर शादी की शहनाइयां बजेंगी। 

कहा कि दुनियाभर से विदेशी व देशी कपल भारतीय रीति रिवाज में धार्मिक व पौराणिक स्थलों पर शादी करेंगे। इसके लिए यूपी में 100 पुराने टूटे किलों, महलों को चिन्हित किया गया है। इनका पुनरुद्धार किया जाएगा। पिछले साल देश में सबसे ज्यादा करीब 32 करोड़ पर्यटक यूपी आए हैं। यूपी में कनेक्टिविटी बेहतर हो रही है। एक्सप्रेसवे बन गए हैं। इंटरनेशनल व डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- सर्किट हाउस का सच: जहां भूतों का खौफ वहां सीएम योगी ने यूं बिताई एक रात…फिर बताया सन्नाटे में क्या हुआ था

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *