डेटिंग एप पर ढूंढ रहे हैं प्यार, देखिये कहीं बन जाएं ठगों का शिकार

Punjab Police Arrest A Criminal Gang, पटियाला: जैसे-जैसे जमाना डिजिटल होता जा रहा हैं वैसे-वैसे वारदात भी अपनी शकल बदलता जा रहा हैं। पहले जो काम फोन कॉल पर हुआ करता था अब वो काम सोशल मीडिया प्लेटफॉम और एपलिकेशन के जरिये हो रहा हैं। ताजा मामला पंजाब के थाना सदर नाभा इलाके का है। यहां पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, ये लोग सोशल मीडिया और डेटिंग एप के जरिए लोगों को जाल में फसांते थे और उन्हें मिलने का वादा करके उनसे लूटपाट करते थे।

पुलिस रिकोर्ड के अनुसार

SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान कृष्ण कुमार, सुरिंदर सिंह उर्फ शिंदा और जगप्रीत सिंह उर्फ प्रीता के रूप में हुई है। जो संगरूर जिले के गांव रामपुर छन्ना के रहने वाले हैं। इन लोगों के पास पुलिस को 32 बोर की एक पिस्टल, तेजधार हथियार और 4 कारतूस मिले है। पुलिस रिकोर्ड के अनुसार ये गिरोह नाभा, संगरूर और मालेरकोटला जैसी कई इलाकों में 25 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्लानिंग के साथ धबलान टी-प्वाइंट नाभा पटियाला रोड से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में फायरिंग; एक की मौत और 2 घायल, 25 से 30 हमलावर थे

– विज्ञापन –

वारदात को अजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले डेटिंग एप के जरिए लोगों के दोस्त बनते थे, फिर चेटिंग करके उन्हें अपने जाल में फंसाते थे और मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाते थे। जहां उनके साथ लूटपाट की जाती थी। इसके अलावा उन लोगों अश्लील वीडियो बना कर उन्हेंन ब्लैकमेल करते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें ये आइडिया वेब सीरीज देखकर आया था।

ये है मामला 

इस गिरोह का खुलासा एक युवक की शिकायत पर हुआ। पीड़ित फतेह सिंह ने बताया कि वो रेत व बजरी का काम करता है। 3 सितंबर को रात 9.30 बजे के करीब वह स्कूटी से दुल्लदी गांव अपने चाचा के पास जा रहा था। तभी रास्ते में मालवा शैलर के नजदीक तीन लोगों ने उसकी बाइक रोक दी और पिस्तौल दिखाकर कद कालोनी नाभा स्थित एक कोठी में ले गए। जहां उन लोगों फतेह के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उन्होंने 2800 रुपए आनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने ने उनके दोनों मोबाइल फोन छीन लिए और रास्ते में छोड़कर भाग गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *