निखिल त्यागी/सहारनपुर. बरसात के मौसम में चल रहा बुखार लगातार घातक होता जा रहा है. लेकिन इससे सरकार का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय होकर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहा है. डेंगू के उपचार के लिए सहारनपुर के जिला अस्पताल में मरीजो के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पताल में बुखार पीड़ितों के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता है. इसके अलावा की ब्लड बैंक में रक्त भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से पीड़ित रोगियों को घबराने की आवश्यकता नही है.
सहारनपुर जनपद के सीएमओ डॉ. संजीव मांगलिक ने बताया कि यदि मरीज द्वारा डेंगू बुखार में लापरवाही बरती जाती है. तो बुखार के कारण इसका इंफेक्शन फेफड़ों और लिवर तक पहुंच जाता है. जो मरीज के लिए बेहद खतरनाक सिद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि डेंगू के लक्षण नजर आने पर किसी तरह की कोई लापरवाही नही करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डेंगू से पीड़ित मरीज का यदि सही समय पर उचित इलाज मिल जाये तो वह एक सप्ताह में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाता है. सीएमओ ने कहा कि मरीज को डॉक्टर द्वारा बताए गये आवश्यक सुझाव व बचाव की जानकारी पर खुद ध्यान देना होगा.
क्या हैं डेंगू के लक्षण ?
सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि डेंगू बुखार के लक्षण कुछ इस तरह से नजर आते हैं. जैसे ठंड के साथ तेज बुखार, कमजोरी, भूख न लगना,सिर, पेट मासपेशियों और जोड़ो में दर्द होना, शरीर पर चकते नजर आना, हाथ-पैर ठंडे पड़ने बार-बार उल्टी आना या जी मिचलाना, बेहोशी आने और हालत गंभीर होने पर मुंह- नाक से खून निकलना आदि हैं.
कैसे करें डेंगू से बचाव ?
डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घर, स्कूल और कार्यालयों के कूलर, फ्रिज व गमले में ज्यादा दिन तक पानी बिल्कुल भी जमा नही होने दें. व्यक्ति पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रखे औऱ जितना हो सके भीड़ में जाने से बचना चाहिए. इसके अलावा शरीर पर मच्छर रोध क्रीम लगाए मच्छरदानी प्रयोग करे. डेंगू के प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. अधिक मात्रा में पानी मरीज को पिलाते रहे और छाछ, नींबू पानी, नारियल पानी आदि का प्रयोग ज्यादा मात्रा में करें.
.
Tags: Local18, Saharanpur news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 22:47 IST