उधव कृष्ण/पटना. पटना जू में फिर से ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत की गई है. यह ट्रेन पिछले एक साल से बंद थी. रोड पर चलने वाली इस टॉय ट्रेन का आनंद ना सिर्फ बच्चे ले सकेंगे, बल्कि बड़े भी लेंगे. इस ट्रेन का स्टेशन सोविनियर शॉप बनाया गया है. यहीं पर आप टिकट खरीद कर पूरे जू की सैर एक घंटे में कर सकेंगे. बता दें कि इसका किराया बड़े लोगों के लिए 30 रुपए तो बच्चों के लिए मात्र 20 रुपए रखा गया है. इसमें एक बार में 60 लोग बैठ सकते हैं. जब 60 सीटें भर जाती हैं, तभी इस ट्रेन को खोला जाता है. एक दिन में अधिकतम 04 बार यह ट्रेन चलाई जाती है. बता दें कि पटना जू बहुत बड़ा है. बच्चे और बड़े जू घूमते हुए थक जाते हैं. ऐसे में टॉय ट्रेन की सवारी उन्हें खूब पसंद आ रही है.
बता दें कि इस सुंदर ट्रैकलेस टॉय ट्रेन की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. जिसकी जिम्मेदारी एक प्राइवेट कंपनी को दी गई थी. लेकिन, कोरोना काल के दौरान दो साल तक ट्रेन परिचालित नहीं की गई. इसलिए, साल 2022 में रेंट न चुकाने की वजह से इसे जू प्रशासन की ओर से बंद करवा दिया गया था. जिसके बाद कंपनी से पैसे भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. तब जाकर दोबारा से ट्रेन 2022 में जून में चली, लेकिन एक महीने बाद फिर से कुछ वजह से इसे बंद कर दिया गया. अब लगभग एक साल से भी अधिक समय के बाद फिर से इस ट्रेन की शुरुआत की गई है.
इस महीने तक चलेगी ट्रेन
पटना जू प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रैकलेस ट्रेन का मकसद लोगों को चिड़ियाघर की सैर कराना है. इसके लिए साल 2019 में टेंडर निकाला गया था, जिसमें एक प्राइवेट कंपनी को इसे चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस कंपनी का टेन्योर इस साल नवंबर महीने में समाप्त हो जाएगा. इसके बाद फिर से नया टेंडर पटना जू द्वारा निकला जाएगा.
.
Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 17:14 IST