झारखंड: सप्ताह भर से चल रहा विवाद ऐसा बढ़ा कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हो गई हत्या, बच्चों ने भागकर बचाई जान  

रांची. राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र मे ट्रीपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया. करीब 15 से 20 की संख्या में आए लोगों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. मामूली विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई गई. मृतकों में जनेश्वर बेड़िया और उसकी दो पत्नियां सरिता और संजू देवी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि इस वारदात को जनेश्वर के गोटिया और आस पड़ोस के लोगों ने ही अंजाम दिया. वहीं घटना के वक्त मृतक के बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल स्थिति को देखते हुए पुलिस ने जनेश्वर के बच्चों को अपनी सुरक्षा मे रखा है. फिलहाल जो जनकारी सामने आई है, उसके अनुसार, पिछले एक सप्ताह से ये विवाद चल रहा था. सूअर चराने के दौरान फसल बर्बाद हो गयी थी जिसे लेकर ही ये विवाद पैदा हुआ था. उस विवाद ने ही इतना बड़ा रूप ले लिया.

रांची के ग्रामीण एसपी हारीश बिन जमा ने बताया कि लाठी डंडे और हलवे हथियार का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे इलाके मे भय का माहौल है.

वहीं, मृतक की भतीजी ने बताया उसके चाचा और चाची के साथ मारपीट की जानकारी उसके चचेरे भाइयों ने दी, जिसके बाद वो वहां पहुंची तो उसे भी धकेल दिया गया, जिसके बाद उसे वहां भागना पड़ा. वहीं उसने बताया कि इस वारदात में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल थीं और सभी पहचान के ही लोग उसमें शामिल थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *