रांची. इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां भारी पैमाने पर आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. जानकारी के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के 18 अफसरों का हेमंत सोरेन सरकार ने तबादला किया है. रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित कई जिलों में नए पुलिस कप्तानों की तैनाती की गई है. विशेष शाखा का डीआईजी माइकल राज एस को बनाया गया है.
इसके अलावा चंदन कुमार सिन्हा को रांची एसएसपी, कौशल किशोर को जमशेदपुर एसएसपी, हारीश बिन जमा को लोहरदगा एसपी, हरविंदर सिंह को गुमला एसपी, ऋषभ गर्ग को जमशेदपुर ग्रामीण एसपी, कपिल चौधरी को ग्रामीण एसपी धनबाद, दीपक कुमार पांडे को गढ़वा एसपी बनाया गया है.
अनुदिप सिंह को कोडरमा, एनीमेशन नैथानी को जामताड़ा का एसपी, राजकुमार मेहता को रांची का सिटी एसपी, मनीष टोप्पो को ग्रामीण एसपी रांची, आरिफ एकराम को ACB रांची एसपी, कैलाश करमाली को ACB रांची एसपी, पूज्य प्रकाश को विशेष शाखा एसपी, अजय कुमार को विशेष शाखा एसपी, शम्भु कुमार सिंह को विशेष शाखा एसपी जबकि अजित कुमार को धनबाद का सिटी एसपी बनाया गया है.
.
Tags: IPS Transfer, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 20:49 IST