जेट मशीन से टॉयलेट की सफाई, QR कोड से शिकायत, प्रयाग महाकुंभ में ऐसी है तैयारी

Prayag Mahakumbha: प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है. योगी राज में होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ कई मायने में खास होने वाला है. यूपी के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टीम यूपी सनातन धर्म के इस महा आयोजन को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गई है. महाकुंभ के क्षेत्रफल में विस्तार के साथ ही योगी सरकार इस पूरे आयोजन की पवित्रता को भी अक्षुण्ण रखने पर विशेष जोर दे रही है. इसके लिए पूरे कुंभ क्षेत्र में तकरीबन डेढ़ लाख शौचायलयों को स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री की मंशा है कि 2025 का महाकुंभ पूरी तरह ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) हो. 4 हजार हैक्टेयर में स्थापित किए जाने वाले पूरे कुंभ क्षेत्र को 25 सेक्टरों में बांटकर स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से स्वच्छताकर्मियों की लंबी-चौड़ी फौज को तैनात किया जाएगा.

11000 स्वच्छताकर्मी संभालेंगे जिम्मेदारी
महाकुंभ को लेकर योगी सरकार ने तकरीबन ढाई हजार करोड़ का बजट तय किया है. इसमें पूरे कुंभक्षेत्र को अभेद्य बनाने के साथ ही साफ-सफाई को लेकर भी तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सरकार कुंभक्षेत्र में स्वच्छता को लेकर 300 करोड़ से अधिक खर्च करेगी. इसके लिए 52 हजार से अधिकर सामुदायिक शौचालय, 53 हजार से अधिक शौचालय विभिन्न टेंटों में, पार्किंग और अप्रोच सड़कों पर 14 हजार से अधिक शौचालय और 20 हजार से अधिक पब्लिक यूरिनल (मूत्रालय) यानी कुल मिलकार तकरीबन डेढ़ लाख शौचालयों का निर्माण योगी सरकार करेगी. इसके अलावा 25 हजार से अधिक डस्ट/वेस्ट बिन, 120 टिपर-हॉपर ट्रक, 40 कॉम्पैक्टर, 9800 स्वच्छताकर्मी और 1800 स्वच्छता वालेंटियर्स पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था संभालेंगे.

Prayagraj Mahakumbh 2025, Prayag Kumbh Mela Cleaning of toilet, jet machine, complaint through QR code, how to make arrangements in Prayag Mahakumbh, allahabad Mahakumbh 2025, mahakumbh 2025 news, cm yogi adityanath, prayagraj news, allahabad mahakumbh, 2025 mahakumbh, 2025 prayagraj mahakumbh, 2025 Mahakumbh preparation, Mahakumbh preparation, Mahakumbh 2025 date, CM Yogi Adityanath, Yogi government, when will Prayagraj Mahakumbh be held, where will be the next Mahakumbh 2025, महाकुंभ, 2025 महाकुंभ तैयारी, महाकुंभ की तैयारी, महाकुंभ 2025 की तारीख, सीएम योगी आदित्यनाथ, योगी सरकार, कब होगा प्रयागराज महाकु्म्भ, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, योगी सरकार पर शौचालय पर इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी

45 दिनों के इस महाआयोजन में स्वच्छता को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है.

स्वच्छता पर सबसे ज्यादा फोकस
पौष पूर्णिमा यानी 13 जनवरी 2025 से महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 तक 45 दिनों के इस महाआयोजन में स्वच्छता को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है. इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभी से तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. कुंभ क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने के लिए योगी सरकार बड़ी संख्या में फाइबर रिइन्फोर्स्ड पॉलीमर (एफआरपी) शौचालयों को स्थापित करेगी. इनमें स्पेटिक टैंक वाले 15 हजार एफआरपी, जबकि सोकपिट वाले 10 हजार एफआरपी स्थापित किये जाएंगे, जिन्हें सामुदायिक क्षेत्र और कैंपों व अखाड़ों में स्थापित किया जाएगा.

20 हजार एफआरपी यूरिनल्स भी स्थापित होंगे
इसके साथ ही सामुदायिक क्षेत्रों में तकरीबन 20 हजार एफआरपी यूरिनल्स भी स्थापित किये जाएंगे. वहीं, 22 हजार प्री-फैब्रीकेटेड स्टील टॉयलेट (सेप्टिक टैंक) तथा 17 हजार प्री-फैब्रीकेटेड स्टील टॉयलेट (सोकपिट) को मेला क्षेत्र के बाहरी इलाकों और पार्किंग क्षेत्रों के साथ ही सरकारी दफ्तरों के कैंपों में स्थापित किये जाएंगे. इसके अलावा विभिन्न धार्मिक कैंपों में भी कांठ और टेंट के टॉयलेट्स स्थापित किये जाएंगे. इनकी संख्या भी लगभग 50 हजार के करीब होगी.

Prayagraj Mahakumbh 2025, Prayag Kumbh Mela Cleaning of toilet, jet machine, complaint through QR code, how to make arrangements in Prayag Mahakumbh, allahabad Mahakumbh 2025, mahakumbh 2025 news, cm yogi adityanath, prayagraj news, allahabad mahakumbh, 2025 mahakumbh, 2025 prayagraj mahakumbh, 2025 Mahakumbh preparation, Mahakumbh preparation, Mahakumbh 2025 date, CM Yogi Adityanath, Yogi government, when will Prayagraj Mahakumbh be held, where will be the next Mahakumbh 2025, महाकुंभ, 2025 महाकुंभ तैयारी, महाकुंभ की तैयारी, महाकुंभ 2025 की तारीख, सीएम योगी आदित्यनाथ, योगी सरकार, कब होगा प्रयागराज महाकु्म्भ, शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, योगी सरकार पर शौचालय पर इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी

सामुदायिक शौचालयों का 60 फीसदी सेप्टिक टैंक के जरिए इस्तेमाल होगा.. (Credit- Canva)

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी देश की सबसे बड़ी हाईटेक सिटी, IGI एयरपोर्ट से भी होगी बड़ी

एप के जरिए शौचालयों की होगी निगरानी
सबसे खास बात ये कि सामुदायिक शौचालयों का 60 फीसदी सेप्टिक टैंक के जरिए इस्तेमाल होगा. वहीं, 40 फीसदी शौचालयों को सोकपिट पर आधारित रखा जाएगा. इनके रखरखाव पर भी सरकार विशेष ध्यान देगी. शौचालयों के रुटीन मेंटेंनेंस और क्लीनिंग के साथ ही स्वच्छताकर्मी ऐप के जरिए प्रत्येक टॉयलेट के स्टेटस को विभिन्न पैरामीटर्स पर चेक करते हुए सैनिटेशन सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम के जरिए भी शौचालयों की स्वच्छता को लेकर निगरानी की जाएगी. प्रत्येक शौचालय के बाहर लगे क्यूआर कोड के जरिए पब्लिक भी गंदे शौचालयों से संबंधित शिकायत कर सकेंगे. योगी सरकार इसके लिए वेब बेस्ड ऐप्लीकेशन भी डेवलप करेगी. साथ ही स्वच्छाग्रहियों (स्वच्छता वॉलेंटियर्स) की टीम लगातार शौचालयों की मॉनीटरिंग करेगी. इसके अलावा मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए 25 हजार डस्ट-वेस्ट बिन स्थापित किए जाएंगे. 20 किलोग्राम क्षमता वाले इन डस्ट-वेस्ट बिन को 25-25 मीटर के दायरे में रखा जाएगा. प्रतिदिन 3 बार इन डस्टबिन को साफ किया जाएगा.

Tags: Mahakumbh, Prayagraj News, Toilet

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *