आकाश कुमार/ जमशेदपुर. आप भी अगर खाने-पीने के शौकीन है और आपको अगर पंजाब के पिंड का स्वाद चखना हो तो आइए जमशेदपुर के जुबली पार्क मार्ग में स्थित पंजाबी किचन में. जहां आपको प्योर पंजाबी स्टाइल से खाना खिलाया जाएगा. यह दुकान राजवीर सिंह के द्वारा संचालित किया जा रहा है. यह सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 तक खुला रहती है.
इस दुकान में आपको प्लेन पराठा, अजवाइन पराठा, प्याज पराठा, आलू पराठा , सत्तू पराठा, गोभी पराठा, पपीता पराठा, मूली पराठा, मेथी पराठा , मटर पराठा , पनीर पराठा, मिक्स वेज पराठा मात्र 15 रुपए से 50 रुपए के अंदर मिल जाएंगे. कोंबो में राजमा चावल मात्र 50 रुपए प्लेट , कढ़ी चावल मात्र 50 रुपए प्लेट , तड़का चावल मात्र 50 रुपए प्लेट , वहीं दो प्लेन पराठा और राजमा 40 रुपए प्लेट , दो प्लेन पराठा कढ़ी 40 रुपए प्लेट, दो प्लेन पराठा तड़का 40 रुपए प्लेट मिल जाएंगे.
स्वाद ऐसा नहीं रुक पाएंगे खुद को
यहां आप अगर अपने पराठे को बटर में बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए मात्र 10 रुपए देने होंगे. वहीं घी में बनवाना चाहते हो तो मात्र 15 रुपए देने होंगे. इसी के साथ आपको एक प्लेट में पराठा, आलू, चना की सब्जी ठंडी-ठंडी रायता और सलाद चटनी के साथ परोसा जाता है. इसके स्वाद का पीछे का यही कारण है कि यह सारे मसाले घर के बने हुए इस्तेमाल करते हैं. साफ -सुथरा होने के कारण लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : August 31, 2023, 18:52 IST