छह सितंबर तक गाजियाबाद के इस एरिया का होगा कायाकल्‍प

गाजियाबाद. छह सितंबर तक गाजियाबाद शहर की तस्‍वीर बदल जाएगी. जी-20 समिट में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के लिए चमका दिया जाएगा. इसके लिए नगर निगम करीब आठ करोड़ रुपये खर्च कर रहा है., जिससे शहर की सुंदरता देशकर विदेशी मेहमान भी दंग रह जाए.

राजधानी दिल्‍ली में आयोजित होने जी-20 समिट में दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. दिल्ली को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. गाजियाबाद भी पीछे रहने वाला नहीं है. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दीं हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष की फ्लाइट हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उतारी जाएंगी. यहां से सभी मेहमानों का काफिला कार के जरिए दिल्‍ली जाएगा. इसका रूट एयर फोर्स स्टेशन से करहेड़ा रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर जाएगा. नगर निगम करीब 13 किलोमीटर लंबे रूट को स्मार्ट बनाने बना रहा है.

Tags: G20 Summit, Ghaziabad News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *