लखेश्वर यादव/जांजगीर-चांपाः जांजगीर-चांपा के कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य है जांजगीर चांपा जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना. यह मेला 16 सितम्बर 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में आयोजित किया जाएगा.जिला रोजगार अधिकारी एम आर जयसवाल ने कहा कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 11 नियोजक शामिल होंगे और लगभग 1748 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी.
इसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों में डी.बी.पावर लिमिटेड बाड़ादरहा डभरा द्वारा 20 पदों पर, एक्सिस बैंक चांपा द्वारा 10 पदों पर, नव किसान बॉयो प्लांटेक बिलासपुर द्वारा 29 पदों पर, बांबे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी रायपुर द्वारा 100 पदों पर, न्यूट्रीन्टी क्राप केयर बिलासपुर द्वारा 47 पदों पर, फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट द्वारा 240 पदों पर, डी.एम. गट्टानी होन्डा द्वारा 04 पदों पर, वेदांता स्कील्ड स्कूल बालकों को कोरबा द्वारा 240 पदों पर, केपस्टन सर्विस लिमिटेड हैदराबाद द्वारा 575 पदों पर, टीआरव्ही इंडस्ट्रीज कोरबा द्वारा 280 पदों पर, आरसमेंटा सीमेंट प्लांट न्यूको विस्टा लिमिटेड द्वारा 03 पदों पर, और भारतीय जीवन बीमा निगम नैला द्वारा 150 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी.
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता निम्नलिखित है:
- न्यूट्रीन्टी क्राप केयर बिलासपुर: न्यूनतम 10वीं पास
- बांबे इंटेलिजेन्स सिक्युरिटी रायपुर: न्यूनतम 12वीं पास
- डी.एम. गट्टानी होन्डा: न्यूनतम 10वीं पास
- वेदांता स्कील्ड स्कूल: न्यूनतम 10वीं पास
- बाकी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया है.
- वेतनमान संबंधित कंपनी द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया गया है.
मेले में जांजगीर-चांपा जिले के युवा अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तारीख में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है, साथ ही इस जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/ पर भी जांच की जा सकती है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Hindi news, Job, Local18
FIRST PUBLISHED : September 11, 2023, 18:00 IST