चौकीदार जयमल हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश ! बीड़ी न देने पर दिया गया वारदात को अंजाम

सुमित भारद्ववाज/पानीपत. पानीपत में थाना मतलौडा की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जहां गांव मतलौडा के निवासी चौकीदार जयमल की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.मतलौडा थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल बाइक को बरामद करने व फरार आरोपी को पकड़ने के लिए नीरज को बुधवार को कोर्ट में पेश किया.जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है

ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि थाना में गांव मतलौडा निवासी राजेंद्र पुत्र जयमल ने शिकायत देकर बताया था कि उसका पिता जयमल 66 गांव निवासी ठेकेदार रणबीर के पास जोहड़ पर चौकीदार के रूप में काम करता था. उसके पिता जयमल 15 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे घर से जोहड़ पर गए थे. 16 अगस्त की सुबह उसे सूचना मिली की उसके पिता का शव जोहड़ में तैर रहा है. पिता के सिर पर चोट के निशान थे. हत्या के शक के आधार पर मृतक के बेटे ने थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कराया था.

जयमल को दिया था शराब पीने का प्रलोभन
पुलिस पूछताछ में आरोपी नीरज ने बताया कि उसकी अजय के साथ काफी समय से दोस्ती है. 15 अगस्त की देर शाम अजय और नीरज ने मिलकर पार्टी करने की योजना बनाई. आरोपी नीरज और अजय शराब लेकर कवि रोड स्थित जोहड़ पर बने बरामदे पर पहुंचे, जहां पर चौकीदार जयमल ने दोनों को वहां शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने जयमल को भी शराब पीने का प्रलोभन दे दिया.

बीड़ी को लेकर हुआ विवाद
शराब पीने के दौरान आरोपी नीरज ने चौकीदार जयमल से बीड़ी देने के लिए कहा तो जयमल ने मना करने के साथ ही गाली देने लगा. तभी आरोपी नीरज ने साथी आरोपी अजय के साथ मिलकर चौकीदार जयमल से मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने जयमल का सिर पकड़ कर दीवार के कोने में मारा. जयमल के सिर से खून निकलने लगा तो दोनों आरोपियों ने घसीटकर उसको जोहड़ में फेंक दिया और बाइक सहित मौके से फरार हो गए थे.

एक आरोपी अब भी फरार
थाना मतलौडा प्रभारी ट्रैनी आईपीएस श्री मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि नीरज का साथी आरोपी अजय अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है वहीं आरोपी नीरज को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद 2 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया गया है.

Tags: Crime News, Haryana news, Local18, Panipat News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *