अलीगढ़28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेसिक शिक्षा मंत्री ने छात्राओं ने बंधवाई राखी
रक्षाबंधन का त्योहार जहां अलीगढ़ में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा मंत्री ने इस त्योहार को अपने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ मनाया। सुबह ही मंत्री विद्यालय पहुंचे और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद मंत्री ने छात्राओं से राखियां बंधवाई और फिर उन्हें उपहार में चॉकलेट, मिठाइयां और स्कूल बैग देकर खुश कर दिया। रक्षाबंधन के मौके पर छात्राएं चहकती हुई नजर आई और स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
मंत्री ने छात्राओं से राखी बंधवाई।
छात्राओं को मिला व्हाइट बोर्ड और आरओ
स्कूल में शिक्षा का बेहतर माहौल बने, इसके लिए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के लिए व्हाइट बोर्ड का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में शुद्ध पानी के लिए आरओ प्लांट का लोकार्पण भी किया। जिससे कि छात्राओं को बेहतर और स्वच्छ जल मिल सके।
छात्राओं को उन्होंने उपहार बांटे और फिर उनसे विभिन्न प्रश्न भी पूछे। प्रश्नोत्तरी का सही जवाब देने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद मंत्री ने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया और उनके साथ विभिन्न सेल्फियां भी खींची। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, डबल एओ ज्ञानेंद्र कुमार, सुशील शर्मा समेत विभाग के विभिन्न कर्मचारी मौजूद रहे।
उपहार पाकर छात्राएं खुशी से चहक उठी।
छात्राओं को शुद्ध पानी मिले, इसके लिए आरओ का उद्घाटन किया गया।
मंत्री ने छात्राओं के साथ भोजन भी किया।
कस्तूरबा की छात्राओं ने स्कूल परिसर में मनमोहक झांकियां भी सजाई।