चंदौली में अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना का किया विरोध: CM को संबोधित ज्ञापन SDM को सौंपा, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

चंदौली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंदौली के सकलडीहा तहसील में अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर हापुड़ की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मनोज पाठक को सौंपा। लोगों ने कहा कि जिस तरह शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हापुड़ के अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई वह बहुत ही दुखद व अमानवीय है।

इस मामले में अगर जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अधिवक्ता लामबंद होकर आंदोलन करेंगे। कहा कि हापुड़ में एक महिला अधिवक्ता व उसके पिता पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस बात की जानकारी जब साथी अधिवक्ताओं को हुई तो वह शांतिपूर्ण धरना कर इसका विरोध कर रहे थे। जिससे बौखलाकर पुलिस बेकाबू हो गयी और निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया।

इस घटना में कई लोगो को गंभीर चोटें आईं हैं। जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कहा कि यह लाठी चार्ज की घटना अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक व विधिविरुद्ध है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। अधिवक्ताओं का कहना था कि हापुड़ डीएम, एसएसपी व सीओ को अन्यंत्र स्थानांतरित किया जाए।

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो तथा घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाया जाए। चेताया कि अगर इस मामले को शासन सत्ता के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया तो अधिवक्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने अधिवक्ताओं की बात शासन तक पहुंचाने का भरोसा दिया। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, मनोज पाण्डेय, नितिन तिवारी, पंकज सिंह, शैलेन्द्र, रामअवध यादव, संतोष, विजय, सचिदानंद, सुभाष सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *