घर को बना दिया पटाखा फैक्ट्री, अनार बनाने के दौरान जोरदार धमाका, 1 की मौत दो गंभीर

हरदोई. यूपी में पटाखा की एक अवैध फैक्ट्री में धमाका हुआ है. जिस घर में धमाका हुआ उस घर में चोरी छिपे दीपावली के लिए पटाखे बनाये जा रहे थी, इसी दौरान बारूद से बनने वाले अनार में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसके बाद वहां पर जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक 22 वर्षीय नवयुवक की मौत हो गई वहीं पटाखा बनाने वाले संचालक सहित एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक थाना टड़ियावां के गोपामऊ कस्बे के रिहायशी इलाके बीचो बीच तौहीद मकान में चोरी छिपे दिवाली के लिए बारूदी अनार भरे जा रहे थे. ये मकान बड़ी बाजार में है, तभी मकान में इलेक्ट्रिक सर्किट शॉर्ट होने से चिंगारी बारूद पर जा गिरी जिसके बाद धमाका हुआ. इस धमाके में 22 वर्षीय छोटे उर्फ हरपाल पुत्र सुरेंद्र निवासी कचनारी थाना टड़ियावां की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं अवैध पटाखा फैक्ट्री का संचालक तौहीद बुरी तरह झुलस गया और 26 वर्षीय राहुल निवासी मिश्रना भी जख्मी है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा अवैध रूप से तौहीद के घर पर दिवाली के लिए छोटा अनार बनाया जा रहा था, इसी दौरान धमाका हुआ जिससे वहां काम कर रहे एक की मौत हो गई, दूसरा बुरी तरह जख्मी है. वहीं अवैध पटाखा संचालक तौहीद भी बुरी तरह झुलस गया है. एसपी ने कहा अवैध तरीके से चलाई जा रही इस पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ भी विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच एसओ टड़ियावां को दी गई है.

Tags: Hardoi News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *