क्रार्यक्रम में शामिल होने पहुंची कांग्रेस विधायक पर हमला, बाल-बाल बची जान

राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू पर एक हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान विधायक के हाथ पर चोट आई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. लिहाजा विधायक की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में था, जिसे लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरअसल, रविवार को खुज्जी विधानसभा से विधायक छन्नी साहू जोधरा गांव में भूमि पूजन के क्रार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. कार्यक्रम स्थल पर आसपास के गांव से आए लोगों की भीड़ जमा थी. इसी दौरान भीड़ में से आरोपी ने पीछे से आकर विधायक पर हमला कर दिया, जिससे उनकी कलाई में चोट आई है. हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

भीड़ ने की आरोपी की पिटाई
विधायक पर हुए हमले के बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पीएसओ और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर बाहर ले गए. साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है. वहीं इस मामले में आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.

विधायक के हाथ में आई चोट
आरोपी द्वारा किए गए हमले में खुज्जी विधायक छन्नी साहू के हाथ की कलाई में चोट लगी है. हड़कंप मचने के बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनके हाथ पर पट्टी कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन विधायक पर हुए इस हमले ने पुलिस व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है.

बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरा
कांग्रेस विधायक पर हुए इस हमले के बाद बीजेपी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है. बीजेपी का कहना है कि जब जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की स्थिति को समझा जा सकता है.

Tags: Chhattisgarh news, Congress MLA, Rajnandgaon news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *