ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी के साथ ली सेल्फी, G20 बैठक को बताया ‘सफल’

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलियाई PM ने जी20 शिखर सम्मेलन को ‘सफल’ करार दिया.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी के साथ सेल्फी भी ली.
अल्बनीज शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे थे.

नई दिल्ली: भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भाग लेने के लिए दिल्ली आए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को ‘सफल’ करार दिया. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली शिखर वार्ता के बाद दोनों नेताओं के बीच अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई. इसका जिक्र उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में किया. उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार X पर एक पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) को संपन्न करने के बारे में पीएम मोदी के साथ चर्चा करने की जानकारी दी. अल्बनीज ने X पर लिखा ‘आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित एक सफल जी-20 बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते के समापन के बारे में एक अच्छी द्विपक्षीय चर्चा हुई.’

पढ़ें- G20 Summit: भारत की अध्यक्षता में जी20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, इन 5 बातों के लिए याद रखेगी दुनिया

बता दें कि एंथनी अल्बनीज शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे थे. इससे पहले मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर थे, तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा किया था. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे से दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हुए हैं. एंथनी अल्बनीज ने कहा ‘यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें हमें निवेश करने की जरूरत है. भारत के साथ हमारी मजबूत साझेदारी ऑस्ट्रेलिया को व्यापार, निवेश और कारोबार तथा क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता में लाभ पहुंचाएगी.’

ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को दिए जाने वाले महत्व को रेखांकित करते हुए अल्बनीज ने कहा कि वह पीएम मोदी से छह बार मिले. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान के कारण ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर जगह है और वह दोनों देशों के बीच अधिक संबंध देखना चाहते हैं. इस बीच X पर अल्बनीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों देशों में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अधिक निकटता से मिलकर काम कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि यह पहली बार है कि G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत कर रहा है. भारत की परंपराओं और शक्तियों को चित्रित करने के लिए व्यापक तैयारी की गई है. अध्यक्षता के दौरान भारत ने समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु और समान वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया है.

Tags: Australia, G20 Summit, India G20 Presidency, PM Modi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *