एक्सिस बैंक FY24Q2 रिजल्ट: सालाना आधार पर मुनाफा 10% बढ़कर ₹5,864 करोड़ हुआ, नेट इंटरेस्ट इनकम ₹12,315 करोड़

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक ने आज यानी 25 अक्टूबर को फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर क्वार्टर में बैंक को सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी के साथ ₹5,864 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।

पिछले साल के दूसरे क्वार्टर यानी Q2FY23 में यह आंकड़ा ₹5,330 करोड़ था। कंपनी का ₹5,864 करोड़ का यह नेट प्रॉफिट मार्केट के ₹5,698 करोड़ के अनुमान से ₹166 करोड़ ज्यादा है।

नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ​​​​​​19% बढ़ा
सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 19% बढ़कर ₹12,315 करोड़ हो गया है। यह आंकड़ा बाजार के 11,908 करोड़ रुपए के अनुमान से 407 करोड़ रुपए ज्यादा है। वहीं 2023 के दूसरे क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.11% हो गया है। सालाना आधार पर इसमें भी 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बैंक का नेट NPA 0.15% घटकर 0.36% हुआ
इस दौरान कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.73% हो गया है। यह पिछले साल के Q2 के 2.5% के मुकाबले 0.77% कम हुआ है। जबकि नेट NPA भी पिछले साल के 0.51% से 0.15% कम होकर 0.36% रहा है। वहीं रिटेन-ऑफ (बट्टे) खाते से कंपनी ने 664 करोड़ रुपए की वसूली की है।

रिटेल लोन 23% बढ़कर 5.19 लाख करोड़ रुपए हुआ
इसके अलावा सालाना आधार पर बैंक का एडवांस 23% बढ़ कर 8.97 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं डिपॉजिट पिछले साल के जुलाई-सितंबर क्वार्टर के मुकाबले 8.11 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 9.55 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एक्सिस बैंक का नेट डोमेस्टिक लोन एनुअल बेसिस पर 26% बढ़ा है। जबकि, रिटेल लोन 23% बढ़कर 5.19 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

आज यानी बुधवार 25 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के शेयर 0.77% गिरकर 956.85 रुपए पर बंद हुआ।

आज यानी बुधवार 25 अक्टूबर को एक्सिस बैंक के शेयर 0.77% गिरकर 956.85 रुपए पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *