उर्स-ए-रजवी: बरेली में मंगलवार तक लागू रहेगा रूट डायवर्जन, शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे भारी वाहन

Route Diversion will remain in effect for three days due to Urs-e-Razvi in Bareilly

तीन दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में आला हजरत का तीन रोजा उर्स 10 सितंबर से शुरू हो रहा है। उर्स में देश-विदेश से जायरीन आएंगे। उर्स के दौरान रविवार सुबह से तीन दिनों तक शहर में डायवर्जन लागू रहेगा। 10-12 सितंबर तक यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए एसपी यातायात राममोहन सिंह ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थान चिह्नित किए गए हैं। उर्स के दौरान सिर्फ जायरीन के भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

इस रूट से गुजरेंगे वाहन

मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ की ओर जाएंगे।

लखनऊ से आने वाले भारी वाहन रजऊ से बड़ा बाइपास होकर पीलीभीत, नैनीताल और दिल्ली की ओर जाएंगे।

रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं शहर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, रजऊ से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर निकलेंगे। इसी रास्ते से वापस आएंगे।

लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन इसी मार्ग से गुजरेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *