इस दिन आएगा मैट्रिक-इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

 शिखा श्रेया/रांची.काफी दिनों से मैट्रिक व इंटर के छात्र संपूरक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. ताकि रिजल्ट निकालने के बाद वे अपने आगे की पढ़ाई फॉरेन शुरू कर पाए.अब इनके लिए जैक की तरफ से एक बहुत ही अच्छी खबर है.दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल( जैक) ने आधिकारिक तौर पर मैट्रिक व इंटर संपूरक परीक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह जारी करने की बातें कही है.

जैक की तरफ से आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी पूरी कर ली गई है. इस सप्ताह रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.यह परीक्षा जुलाई में ली गई थी और मैट्रिक की परीक्षा में जहां 5,000 तो इंटर संपूरक की परीक्षा में 10,000 विद्यार्थी शामिल हुए थे. कुल मिलाकर 15000 विद्यार्थी संपूरक परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि, पिछले साल के मुताबिक इस साल संपूरक परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों की अच्छी खासी कमी देखी गई.

परीक्षा का भी रिजल्ट इसी माह में
जैक ने संपूरक रिजल्ट के पारा शिक्षक के आकलन परीक्षा के रिजल्ट के बारे में भी जानकारी साझा की.जानकारी के मुताबिक आकलन परीक्षा को लेकर जारी उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्ति को सॉल्व कर लिया गया है.इसके लिए विशेष तौर पर विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम भी गठित की गयी थी.अब इस माह के अंत तक फाइनल उत्तर जारी कर दिया जाएगा व रिजल्ट भी इसके बाद जारी किया जाएगा.पारा शिक्षकों का आकलन परीक्षा बीते 30 जुलाई को हुई थी.इस आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.साथ ही जो शिक्षक इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाएंगे उन्हें और तीन अवसर दिए जाएंगे और उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.

Tags: Exam Results, Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *