हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक दरिंदे ने इलाज करवाने आई किशोरी को अपना हवस का शिकार बना डाला. इतना ही नही उसने दबंगई के चलते जान से मारने की धमकी देकर कई बार बलात्कार किया और जब पीड़िता गर्भवती हुई तब मामले का पर्दाफाश हुआ.
मामला हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां तांत्रिक दरिंदे ने इलाज करवाने आई 14 वर्षीय किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया. किशोरी की तबीयत कुछ दिनों पूर्व बिगड़ी थी तभी पीड़िता के परिजनों ने तंत्र विद्या करने वाले तांत्रिक के पास लेकर पहुंचे, तांत्रिक दरिंदे ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया यही नहीं पीड़िता ने बताया कि दरिंदा तांत्रिक किशोरी को सही करने के उद्देश्य से अपने पास बुलाता रहा और नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.
रेप के कारण किशोरी के गर्भवती होने पर दरिंदे ने किशोरी को डरा धमकाकर दवा खिलाकर गर्भपात करने का प्रयास किया. उक्त पीड़िता ने पूरी घटना की आपबीती अपने परिजनों को बताई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आगे की कार्रवाई मे जुटी है.
.
Tags: Crime News, UP news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 18:48 IST