इन 4 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार, यात्रियों को होगी सहूलियत

नीरज कुमार/बेगूसराय : बिहार के बरौनी से उधना के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार किया गया है. वहीं इसके अलावा कुल 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए इसके परिचालन अवधि में विस्तार का निर्णय लिया गया है. अब यह 4 जोड़ी ट्रेनें अक्टूबर तक चलाई जाएगी. इन सभी ट्रेनों में एसी के साथ स्लीपर और समान्य कोच भी होंगे.

29 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बरौनी जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी संख्या-09034 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन बरौनी से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या-09033 उधना-बरौनी स्पेशल ट्रेन उधना से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को चलेगी. इसी कड़ी में दूसरी स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या-09525 ओखा- नाहरलुगान स्पेशल ट्रेन ओखा से 12 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या-09526 नाहरलुगान-ओखा स्पेशल ट्रेन नाहरलुगान से 16 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

28 अक्टूबर तक चलेगी उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या-09011 उधना-मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन उधना से 28 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.जबकि गाड़ी संख्या-09012 मालदा टाउन- उधना स्पेशल ट्रेन मालदा टाउन से 1 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या-09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर से 29 अक्टूबर तक तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. जबकि गाड़ी संख्या-09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. बता दें कि इन ट्रेनों का समय, ठहराव और कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 22:55 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *