आवारा कुत्तों से है परेशान,इस नंबर पर करे कॉल,रेस्क्यू करने तुरंतपहुचेंगे लोग

शशिकांत ओझा/पलामू. जिला सहित नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोग काफी परेशान थे. जिस कारण नगर निगम द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए इसकी जिम्मेदारी एक स्वयं सेवी संस्था को दी गई. द केयर ऑफ एनिमल्स एंड सोसाइटी के द्वारा आवारा कुत्तों का नसबंदी कराया जा रहा है. ताकि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाया जा सके. करीब दो माह पूर्व कुत्तों के आतंक के कारण नगर निगम सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग रात्रि में चलना छोड़ दिए थे. स्थानीय लोगों के अनुसार जब भी रात्रि में बाइक से ट्रेन या बस पकडऩे जाते तो कुत्तों का झुंड दौड़ पड़ता था. जिस कारण कई लोग जख्मी हो जाते थे.

नगर निगम क्षेत्र के रहने वाले दिनेश कुमार के अनुसार रात्रि में वो अपने बच्चों के साथ ऑटो से ट्रेन पकडऩे जा रहे थे. उसी क्रम में बेलवाटिक चौक पर कुत्तों के झुंड ने झपटा मारकर एक बच्चे को काट लिया और बच्चा घायल हो गया. जिस कारण वो यात्रा न कर अस्पताल में एंटी रेबीज सुई लेने पहुंचे थे. उन्हें अस्पताल में इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हो सका था. जिसके बाद उन्हे बाहर से इंजेक्शन लेना पड़ा था. हालंाकि प्रभारी सुप्रिटेंडेंट डॉ. आरके रंजन के अनुसार कभी भी एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म नहीं हुई है. औसतन प्रतिदिन 25 से 30 लोग इंजेक्शन लिया करते है. उन्होंने बताया की सिटी समेत जिले से प्रत्येक दिन डॉग बाइट के मरीज मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचते है. हर दिन करीब 25 से 30 लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लेने पहुंचते है. एमआरएमसीएच में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध रहता है. एमआरएमसीएच में बाहर से भी डॉग बाइट के मरीज वैक्सीन लेने पहुंचते है.

निगम में शिकायत के बाद निकाला गया था टेंडर
नगर निगम पदाधिकारियों के अनुसार कुत्तों के झुंड के आतंक की लगातार शिकायत निगम को मिल रही थी. जिसके पश्चात नगर निगम द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए टेंडर निकाला गया. एक स्वयं सेवी संस्था द केयर ऑफ एनिमल्स एंड सोसाइटी के अनुसार नगर निगम की टेंडर प्रक्रिया के बाद उन्हे कुत्तों के बध्याकरण करने के लिए रखा गया. ताकि कुत्तों के काटने कर बाद उसका असर कम हो सके. द केयर ऑफ टेकर संस्था के अनुसार है 19 जुलाई से ये संस्था निगम क्षेत्र में कार्य कर रही है. वहीं अब तक 950 से ऊपर नगर निगम क्षेत्र के आवारा कुत्तों का बध्याकरण किया जा चुका है.

पालतू कुत्तों के लिए भी संस्था को कर सकते है संपर्क
उन्होंने बताया कि कुछ पालतू कुत्तों का बध्याकरण एवं वैक्सीनेशन के लिए शहरवासी संपर्क कर रहे हैं. अब तक बाजार क्षेत्र, बेलवाटीकर क्षेत्र एवं चैनपुर क्षेत्र से आवारा कुत्तों को पकड़कर बध्याकरण एवं वैक्सीनेशन किया जा चुका है. वहीं निगम क्षेत्र में पालतू कुत्तों के द्वारा परेशान करने पर भी लोग संपर्क कर सकते है. इसके लिए 9430165300 पर संपर्क कर सकते है. सेंटर में पालतू कुत्तों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कॉल करने पर 20 मिनट में संस्था रेस्क्यू करने पहुंच जाएगी.

.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 18:22 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *