आजमगढ़ महोत्सव का थीम सांग और लोगो हुआ जारी: 18 सितंबर से शुरू होगा महोत्सव, राजस्थानी कलाकारों के कार्यक्रमों से होगा शुभारम्भ

आजमगढ़27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ महोत्सव का थीम सांग और लोगो हुआ जारी करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज, एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह और सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त। - Dainik Bhaskar

आजमगढ़ महोत्सव का थीम सांग और लोगो हुआ जारी करते जिले के डीएम विशाल भारद्वाज, एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह और सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त।

आजमगढ़ जिले में 18 सितंबर से 24 सितंबर तक होने वाले आजमगढ़ महोत्सव का शुभारम्भ 18 सितंबर को जिले के आईटीआई मैदान में होगा। जिले कडीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि जिले की सांस्कृति और साहित्यिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के स्थापना दिवस के दिन से इस महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। इस महोत्सव का शुभारम्भ राजस्थानी कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूली बच्चों को मंच मिलेगा। मनोरंजन के साथ ही ज्ञानवर्धन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। डीएम ने बताया कि महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल जिसमें सांस्कृतिक पण्डाल, फनजोन, फूड जोन के अतिरिक्त लगभग 100 दुकाने बनायी जायेगी।

आजमगढ़ महोत्सव का थीम सांग और लोगो हुआ जारी।

आजमगढ़ महोत्सव का थीम सांग और लोगो हुआ जारी।

20 तरह के होंगे आयोजन
जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि आजमगढ़ शहर के अन्तगत हरिऔध कला भवन, राहुल प्रेक्षागृह, शहर के विभिन्न स्थानों पर 20 प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे, जिसमें फैशन शो, नौका दौड, मिनी मैराथन, स्केट्स, ट्राई साइकिल दौड, रिक्शा दौड, विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां, फोटोग्राफी, डाग शो, शाकभाजी शो, हेल्दी बेबी शो, बाडी बिल्डिंग शो, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, जिसमें रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, मैथ ओलम्पियाड, इत्यादि आयोजित किये जायेगे। मुख्य मंच पर सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद के स्कूल, डिग्री कालेज, व्यवसायिक स्कूल कालेज, मेडिकल कालेज तथा स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होंगे। 18 सितम्बर को केंद्रीय ब्रज की होली-संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, मैथिली ठाकुर, जस्सू खान राजस्थानी लोक गायन द्वारा लोकगीत लोक नृत्य, (कालबेलिया डांस, भवायी डांस, कच्ची घोड़ी डांस, घूमर डांस, जुगलबंदी, करताल ढोलक आदि) आतिशबाजी, 19 सितंबर को विश्वास चौहान, रजत सूद, तनु श्रीवास्तव द्वारा कॉमेडी नाइट, 20 सितंबर को सुनील जोशी, विष्णु सक्सेना, अंकिता सिंह, अमन अक्षर, अभय निर्भीक, विकास भोकाल, डा. मंजीत सिंह, विनीत चौहान, शशिकांत यादव द्वारा कवि सम्मेलन, 21 सितंबर को चंदन दास, दानिश साबरी द्वारा गजल/कव्वाली नाइट, 22 सितंबर को कुमकुम आदर्श, रिचा शर्मा द्वारा बॉलीवुड वैलेनाइट, 23 सितंबर को श्रेय खन्ना, पीयूष मिश्रा (बल्लीमारान बैंड) द्वारा बैंड एवं डांस नाइट, 24 सितंबर को मनोज तिवारी, कल्पना पटवारी, मनोहर सिंह एवं अल्का पहाड़िया द्वारा भोजपुरी नाइट, लेजर शो, आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *