अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आईआरसीटीसी लखनऊ की ओर से पहली बार संचालित अयोध्या से अंकोरवाट, वियतनाम और कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया गया है. यह टूर पैकेज 21.11.23 से 29.11.23 तक नौ दिन के लिए संचालित किया जायेगा. इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के तीन प्रमुख शहरों की यात्रा कराई जाएगी.
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राएं, चार सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी की ओर से कराया जाएगा. इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट के जरिए लखनऊ से वियतनाम और वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.
इन जगहों को किया गया शामिल
1- सिएम रीप (कम्बोडिया)-अंकोरवाट वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज
2- हनोई (वियतनाम)-नगोक सोन मंदिर और होन किम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक, बा दीन्ह स्क्वायर
3- तांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट
4. हा लांग बे (वियतनाम)-क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे.
5- दा नांग (वियतनाम)-नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयाट पहाड़ियों, लीन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन डोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा. रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जायेगा. यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5 डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे.
इतनी रखी गई है कीमत
तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 146700 रूपए प्रति व्यक्ति है.
दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य149500 रूपए प्रति व्यक्ति है.
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य182500 रूपए प्रति व्यक्ति है.
प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 124800 रूपए बेड सहित और मूल्य 115800 रूपए बिना बेड के प्रति व्यक्ति है.
समावेश-विमान किराया, परिवहन, चार सितारा आवास, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओके आधार पर की जायेगी.
ऐसे करें बुकिंग
इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैं.अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये नीचे दिये गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-
लखनऊ- 8287930922/8287930902
कानपुर-8595924298/8287930930
.
Tags: Irctc, Local18, Lucknow news, Tourism business, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 22:08 IST