khaskhabar.com : गुरुवार, 31 अगस्त 2023 3:43 PM
गुवाहाटी। असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में गुरुवार को ड्रग तस्करों के साथ कथित संबंधों को लेकर एक रेलवे पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया।
होजाई रेलवे स्टेशन पर तैनात संजय दास को गुरुवार सुबह जिले के खेरोनी इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, संजय दास की गिरफ्तारी दयांगमुख पड़ोस में एक अन्य ड्रग तस्कर सुशील घोष की हिरासत के बाद की गई है।
पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रनील बरुआ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ”हमें दास का ड्रग नेक्सस से संबंध मिला है। मामले की आगे की जांच चल रही है।”
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Assam: Railway policeman arrested for alleged links with drug smugglers