Zomato को दिसंबर तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

Zomato

प्रतिरूप फोटो

ANI

जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 3,288 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,948 करोड़ रुपये रही थी।

नयी दिल्ली। खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन आपूर्ति करने वाले मंच जोमैटो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 138 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 3,288 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,948 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,485 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *