Year-Ender 2023: वनडे में अनलिमिटेड सुपर ओवर से लेकर IPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूल, जानिए साल 2023 में क्रिकेट में कौन से नए नियम आए

Year-Ender 2023: वनडे में अनलिमिटेड सुपर ओवर से लेकर IPL में इम्पैक्ट प्लेयर रूल, जानिए साल 2023 में क्रिकेट में कौन से नए नियम आए

Year-Ender 2023: इस साल क्रिकेट में आए दिलचस्प नियम

Year-Ender 2023: कई बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स और लीग्स के चलते इस साल भी क्रिकेट का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोला. साल 2023 में भी फैंस को गेंद और बल्ले के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस बीच क्रिकेट के खेल को और बेहतर करने के लिए साल 2023 में कई नियमों में बदलाव किया गया और साथ ही कई नए नियम लागू भी किए गए. इसमें वनडे क्रिकेट में अनलिमिटेड सुपर ओवर से लेकर आईपीएल और लीग क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर के नियम शामिल हैं. आइए इस साल क्रिकेट के नियमों में हुए इन बदलावों के बारे में जानते हैं- 

यह भी पढ़ें

लीग क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर रूल

साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 में सबसे पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल किया था. इसके बाद यह नियम आईपीएल सहित दुनिया भर की कई लीग्स में देखने को मिला. इस नए रूल की मदद से टीमें मुकाबले में 11 की जगह पर 12 खिलाड़ियों को के साथ खेल सकती हैं. टीमें इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग बल्लेबाजी या गेंदबाजी की भी समय पर कर सकती हैं. हालांकि, अभी तक इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू नहीं किया गया है. 

सॉफ्ट सिग्नल नियम हुआ खत्म

इस साल अंपायरिंग के नियमों में भी बदलाव किए गए. इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंपायर्स की ओर से थर्ड अंपायर को दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल को हटा दिया गया. इस नियम के तहत पहले ग्राउंड अंपायर्स कैच या फिर अन्य फैसले को लेकर थर्ड अंपायर से मदद मांगते थे, तो उन्हें अपना फैसला बताते थे. इस दौरान अगर थर्ड अंपायर भी उसे सही तरह से परखने में कामयाब नहीं हो पाता था, तो वह ग्राउंड अंपायर्स के फैसले के साथ जाता था. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला

वनडे में अनलिमिटेड सुपर ओवर

फटाफट क्रिकेट की तरह वनडे क्रिकेट में भी सुपर ओवर नियम लागू कर दिया गया था. लेकिन इस साल इस नियम में एक और बदलाव किया गया. नए नियमों के तहत मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर खेला जाएगा. वहीं अगर सुपर ओवर भी टाई हुआ तो एक और सुपर ओवर होगा. ऐसा तब तक होता रहेगा जब तक कि मुकाबले का फैसला नहीं हो जाता है. पुराने नियमों में एक सुपर ओवर के बाद मुकाबले की विजेता टीम का फैसला बाउंड्री काउंट के जरिए किया जाता था. इसी नियम से 2019 वर्ल्ड कप की विजेता टीम भी चुनी गई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *