Year Ender 2023: नए साल में फिरोजाबाद को मिलेगा साइबर थाना, जागृति हेल्प डेस्क के साथ मिलेंगी तीन नई चौकी

Year Ender 2023 Firozabad will get three new posts along with cyber police station and Jagriti help desk

फिरोजाबाद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फिरोजाबाद में पिछले दो सालों में अपराध के आंकड़े तो हर साल कम हो रहे हैं, लेकिन साइबर अपराध अब पुलिस के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। साइबर अपराध को कम करने के लिए फिरोजाबाद पुलिस वर्ष 2024 में स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर देगी। आने वाले नए साल में फिरोजाबाद जिले को साइबर थाने की सौगात मिलेगी। रसूलपुर थाने की नई बिल्डिंग में साइबर थाना बनेगा। इसके साथ जिले के सभी थाने में साइबर सेल का गठन किया जाएगा। महिलाओं के बढ़ते अपराध को कम करने के लिए सभी थानों में नई जागृति हेल्प डेस्क स्थापित होंगी। महिला सिपाही व दरोगा को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दूर दराज थाने व चौकी के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए इस वर्ष टूंडला, रजावली, पचोखरा थाना क्षेत्र में में नई पुलिस चौकी भी खुलेगी।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *