Hriyana crime: हरियाणा के यमुनानगर से खलबली मचा देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां देहात के एक खेत में 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit: News Nation)
highlights
- मृतक के हाथ पर लिखा था संदीप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- पुलिस को 33 वर्षीय अज्ञात युवक का शव हुआ बरामद
- पुलिस ने युवक की हत्या की पुष्टि की, गले में लिपटी थी टीशर्ट
नई दिल्ली :
Hriyana crime: हरियाणा के यमुनानगर से खलबली मचा देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां देहात के एक खेत में 33 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हलांकि बताया जा रहा है कि पीएम से पहले युवक की डेड बॅाडी को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा. वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या की गई है. उसके लिए गले में उसकी टीशर्ट बंधी थी. हालांकि देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक के हाथ पर संदीप लिखा था. बताया जा रहा है कि अमुमन लोग हाथ पर अपना नाम गुदवा देते हैं…
शराब की बोतलों से किये गए वार
यमुनानगर के ईशोपुर गांव स्थित किसान अक्षय के खेत में खून से लथपथ करीब 33 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक के सिर और मुंह पर शराब की बोतलों से कई जगहों पर वार किए गए हैं. यही नहीं उसके गले में टीशर्ट लिपटी मिली है. मृतक के बाएं हाथ पर संदीप नाम का टैटू बना हुआ है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका नाम संदीप हो सकता है. हालांकि वह कहां का रहने वाला है व उसके परिजन कौन है. इसका पता अभी तक नहीं चल सका है.. शिनाख्त न होने की वजह से ही शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका है…
शव के पास पड़ी मिली कांच की बोतल
जानकारी के मुताबिक, किसान अक्षय शर्मा का नौकर बलदेव सुबह काम के चलते खेत पर गया था. सुबह साढ़े नौ बजे जब वह खेत पर पहुंचा तो उसकी नजर गन्ने के खेतों के पास पड़ी पॉलिथीन पर गई, जब वह उठाने के लिए वहां गया तो खेत के अंदर खून से लथपथ युवक का शव देखा. जिसे देखते ही उसके पैरों तले से जमीन निकल गई. इसकी सूचना उसने तुरंत अक्षय को दी. जिसके बाद पुलिस को इतला की गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शिनाख्त के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है.
First Published : 27 Nov 2023, 01:14:53 PM