Yadav Mahakumbh: यादव महाकुंभ में शामिल होंगे MP के सीएम, यूपी में लगे पोस्टर – यादव चला मोहन के साथ

CM Mohan Yadav in Yadav Mahakumbh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 3 मार्च को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सीएम मोहन लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. CM यहां यादव समाज के लोगों को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि 2024 में आम चुनाव को लेकर उनके इस यूपी दौरे को चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

बता दें कि इस यादव महाकुंभ के मुख्य आयोजक श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले से जुड़े मुख्य पक्षकार मनीष यादव हैं. मनीष यादव ने  मोहन यादव के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है.

आम चुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा प्लान
गौरतलब है कि यूपी और बिहार में यादव समाज का सबसे बड़ा प्रभाव रहा है. भाजपा भी इस बात को बड़े ही अच्छे से समझती है कि अगर दिल्ली जीतना है तो पहले यूपी और बिहार में अपनी जड़ों को मजबूत करना पड़ेगा. ऐसे में बीजेपी अब उत्तर प्रदेश में अपने मोहन यादव कार्ड के जरिए ‘यादव वोट बैंक’ पर सेंधमारी की बड़ी तैयारी में दिखाई दे रही है.

fallback

सीएम यादव का दूसरा दौरा
बता दें कि सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार उत्तर प्रदेश आ रहे हैं. इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं, और उनके दौरे को लेकर यादव वोट बैंक से जोड़कर देखा जा रहा है. अब बीजेपी लगातार यूपी के दौरों के माध्यम से भाजपा यादव वोटर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करने में जुट गई है. जिससे बीजेपी यूपी में अधिक सीटें अपने पाले में ला सके.

सपा-कांग्रेस गठबंधन का असर?
हाल ही में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर सीट शेयर कर ली है. वहीं बीजेपी ने भी तैयारी करते हुए यादव महाकुंभ से पहले कई शहरों में सीएम मोहन यादव के पोस्टरों को लगा दिया है. इन पोस्टरों पर नारा लिखा है, ‘श्रीराम-कृष्ण विरोधियों का छोड़ हाथ, यादव चला मोहन के साथ’

इस बार आयोजित होने जा रहे यादव महाकुंभ को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी की है. 

जानिए सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम
सीएम सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होंगे
दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे
दोपहर 12.15 बजे गुदौरा मैदान पर यादव महाकुंभ में होंगे शामिल
दोपहर 1 बजे होगा मुख्यमंत्री का भाषण होगा
शाम 05.30 बजे के बाद सीएम भोपाल पहुंचेंगे

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *