WTC प्वॉइंट्स टेबल में भारत-पाकिस्तान को हुआ नुकसान, जानें कौन बना नंबर-1

नई दिल्ली:

WTC Points Table : साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को सेंचुरियन टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान के साथ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को 79 रनों से जीत लिया. इसके बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि मौजूदा समय में कौन सी टीम WTC प्वॉइंट्स टेबल में है और भारत-पाकिस्तान कहां हैं…

नंबर-1 पर कौन सी टीम है?

टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट में हराकर साउथ अफ्रीका को बड़ा फायदा हुआ है और ये टीम नंबर-1 पर मौजूद है. जी हां, अफ्रीकी टीम 100% विनिंग परसेंटेज और 12 अंक के साथ टेबल टॉपर है. वहीं, पाकिस्तान को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बड़ा फायदा हुआ है और ये टीम 50% विनिंग परसेंटेज और 42 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. 

भारत-पाकिस्तान की हाल खराब

एक ओर टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है और वह 45.83 विनिंग परसेंटेज और 22 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है. वहीं, 38.89 विनिंग परसेंटेज और 14 अंकों के साथ 6वें स्थान पर खिसक गई है. इसके अलावा, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (50% विनिंग परसेंटेज और 12 अंक), बांग्लादेश क्रिकेट टीम 50% विनिंग परसेंटेज और 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. यानि भारत और पाकिस्तान इस वक्त बांग्लादेश से भी नीचे है. 7वें नंबर पर वेस्टइंडीज, 8वें नंबर पर इंग्लैंड और श्रीलंका 9वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें : IND vs SA : सेंचुरियन टेस्ट में भारत से हुई बड़ी चूक, 3 कारणों के चलते अफ्रीका के हाथों मिली हार

ये भी पढ़ें : IND vs SA : सेंचुरियन टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को दूसरा झटका, ICC ने ठोका जुर्माना

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *