स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए वीमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लीग के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेंस टीम बीते 16 सालों से खिताब का इंतजार कर रही है और मेंस टीम कभी भी यह खिताब नहीं जीत पाई थी, लेकिन वुमेंस टीम ने लीग के दूसरे ही संस्करण में खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का खिताब का सूखा खत्म किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को तीन गेंद रहते आठ विकेट से हरा दिया. बैंगलोर की इस जीत के बाद काफी जश्न मना और कई दिग्गज स्मृति मंधाना एंड कंपनी को बधाई देते नजर आए. विराट कोहली ने भी बैंगलोर वुमेंस टीम की कप्तान मंधाना को वीडियो कॉल के लिए जरिए जीत के बाधाई दी है.
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀!
Smriti Mandhana 🤝 Virat Kohli
A special phone call right after the #TATAWPL Triumph! 🏆 ☺️@mandhana_smriti | @imVkohli | @RCBTweets | #Final | #DCvRCBpic.twitter.com/Ee5CDjrRix
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
यह भी पढ़ें
इसके साथ ही उन्होंने अपना इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने मंधाना एंड कंपनी के लिए सुपरवुमेंस लिखा है.
Virat Kohli Instagram story for RCB. 🏆 pic.twitter.com/dI5wiEKtk1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन बटोरे. लेकिन इसके बाद बैंगलोर के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरे 20 ओवर खेले बिना ही 113 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
आस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद मेजबान टीम इन झटकों से नहीं उबर सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर फाइनल में लड़खड़ा गयी. इसमें श्रेयंका पाटिल का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी.
दिल्ली कैपिटल्स के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरूआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया. उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं. ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा. मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन का योगदान दिया. एलिसे पैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी के लिए यह महिला (डब्ल्यूपीएल) और पुरुष फ्रेंचाइजी क्रिकेट (इंडियन प्रीमियर लीग) में पहला खिताब है.
यह भी पढ़ें: WPL Final 2024: RCB की महिला टीम ने खत्म किया ट्रॉफी का ‘सूखा’, पहली बार जमाया खिताब पर कब्जा
यह भी पढ़ें: Video: टॉस के लिए आईं स्मृति मंधाना तो फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट, रवि शास्त्री ने ऐसा कहकर लूटी महफिल